BUSINESS LAW
FIRST YEAR ( HINDI MEDIUM )
१. समस्त अनुबंध ठहराव होते
है , किन्तु समस्त ठहराव अनुबंध नहीं होते | तर्क सहित कथन की व्याख्या कीजिये |
२. “एक ठहराव जो राजनियम द्वारा प्रवर्तनीय हो ,
अनुबंध होता है |”कथन का विवेचन करते हुए वैध अनुबंध के आवश्यक तत्वों को समझाइये
|
३. “ प्रतिफल रहित ठहराव
व्यर्थ होते है “ इस कथन की व्याख्या कीजिये | क्या इस नियम के कोई अपवाद है ?
४. निक्षेप की परिभाषा
दीजिये | निक्षेपि व् निक्षेप्ग्रहिता कर्तव्य , दायित्व व् अधिकार बताइये |
५. उप एजेंट व् स्थापन्न
एजेंट क्या है ? इनमे अंतर बताइये |एजेंट अपने नियोक्ता की और से किये गए अनुबंधों
के लिए कब व्यक्तिगत रूप से बाध्य है ?
६. भारतीय वस्तु विक्रय
अधिनियम , 1930 के अंतर्गत वस्तु विक्रय अनुबंध में कौन कौनसी शर्ते व् आश्वासन
गर्भित समझे जाते है ? शर्त व् आश्वासन में क्या अंतर है ?
७. अदत विक्रेता का क्या अर्थ है ? उसके द्वारा
विक्रय किये गए माल के सम्बन्ध में उसके क्या अधिकार है ?
८. “ कोई विक्रेता माल में अपने से अच्छा अधिकार
क्रेता को हस्तांतरित नहीं कर सकता है |” कथन की विवेचना कीजिये व् इस सिद्धांत के
अपवाद बताइये |
९. साझेदारी की परिभाषा दीजिये व् इसके लक्षणों की
विवेचना कीजिये | “ व्यापार के लाभों में भाग लेना ही साझेदारी की विद्यमानता का
निश्चयात्मक प्रमाण नहीं है |” व्याख्या कीजिये |
१०. फर्म की समाप्ति व्
साझेदारी की समाप्ति में अंतर स्पस्ट कीजिये | कैसे और किन परिस्थितियों के
अंतर्गत फर्म की समाप्ति की जा सकती है ?
११. सिमित दायित्व साझेदारी
अधिनियम , 2008 क्या है ? साझेदारी फर्म , सिमित दायित्व साझेदारी व् निजी कंपनी
के मुख्य अंतर बताइये |
१२. सीमित देयता साझेदारी के
समामेलन की प्रक्रिया को स्पस्ट कीजिये | सीमित देयता साझेदारी के पंजीयन के
प्रभावों की विवेचना कीजिये |
१३. राष्ट्रीय आयोग के गठन
व् क्षेत्राधिकार की विवेचना कीजिये | उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत इस
आयोग द्वारा उपभोक्ता शिकायतों के निवारण के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया को संक्षेप में समझाइये |
With best regards,
With best regards,
Ravikant Agarwal | Content Manager | DishaLive Group™
Sarth aaswasn kya hai
ReplyDeleteA
ReplyDelete